उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल के बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के न्योते पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उनके आवास पहुंचे , जहां दोनों के बीच गहन मंथन हुआ इस मौके पर उनके साथ भाजपा के विधायक पूरन फर्त्याल भी मौजूद रहे।। दरअसल पिछले दिनों हुए हरीश रावत व हरक सिंह रावत के बीच चल रही मित्रता की चर्चाओं को लेकर भाजपा में भी खलबली मची हुई है।। जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक में हरक सिंह रावत को सुबह पहले ब्रेकफास्ट व दिन में लंच का न्योता भेजा था।।
