जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने क्रिसमस और नए साल को लेकर 25 व 31 दिसंबर को सामूहिक आयोजनों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे लेकिन देहरादून के होटल बार संचालकों द्वारा इसका भी तोड़ निकालते हुए 24 तारीख को ही इस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें तमाम युवा हुक्के और शराब नशे में धुत होकर डीजे की ताल पर थिरकते दिखाई दिए, जहां अधिकारी इस तरीके के आयोजनों को लेकर खुद को गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बार संचालक सरकारी आदेशों का भी मख़ौल उड़ा रहे हैं आलम यह है कि अधिकारी कुछ एक जगह पर छापामारी तो कर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर रहे है,लेकिन वह छापेमारी नाकाफी ही दिखाई दे रही है,जिससे सरकारी आदेश धड़ाम होते दिखाई दे रहे हैं जिलाधिकारी से लेकर पुलिस कप्तान तक इस तरीके के आयोजनों पर रोक लगाने की पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी आयोजन धड़ल्ले से चल रहे हैं