उत्तराखंड में सत्ताधारी दल भाजपा ने अपने नेताओं की बयानबाजी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रदेश में भाजपा अपने ही संगठन के नेताओं की तीखी बयानबाजी के कारण लगातार असहज हो रहा है लिहाजा भाजपा ने अपने सभी नेताओं की बयानबाजी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी नेता पार्टी फोरम से इतर बयानबाजी नहीं करेगा, वहीं अगर इसकी अनदेखी करी गई तो संगठन द्वारा उचित कार्रवाई करी जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस निर्देश के संबंध में संगठन के सभी नेताओं को अवगत भी कराया गया है, यदि फिर भी कोई नेता बयानबाजी करता है तो उसके खिलाफ संगठन उचित कार्रवाई करेगा। महेंद्र भट्ट ने बताया कि फिलहाल विधायक अरविंद पांडे के बयानों को लेकर उनसे वार्तालाप किया गया है, चूंकि वह भी सरकार का ही अंग हैं लिहाजा उनसे कहा गया है कि वे अपनी बात पार्टी फोरम या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखें।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक जल्द
उत्तराखंड में कोर कमेटी की बैठक पर चर्चा करते हुए कहा कि बीते लोकसभा सत्रा के दौरान राजधानी दिल्ली में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, वहीं अब संसद सत्र के दौरान अगली बैठक आयोजित करी जाएगी। महेंद्र भट्ट ने होर्डिंग बोर्ड से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम गायब होने संदर्भ में बताया कि नए होर्डिंग दिल्ली से डिजाइन होकर आए हैं, उन्होंने अन्य चर्चाओं को अफवाह करार करते हुए किसी भी प्रकार का बयान देने से अपनी दूरी बनाई।


