देहरादून, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए अधूरी तैयारियों के साथ आए कुछ अधिकारियों को शहरी विकास मंत्री ने हिदायत देते हुए तैयारी के साथ आने को कहा है।। नगर निगम देहरादून के अधिकारियों को सीमा की जानकारी ना होने पर तो स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को पानी की खपत को लेकर भी पूछे गए सवाल का सही जवाब न मिलने पर मंत्री ने बैठकों में तैयारी के साथ आने की हिदायत दी।। हालांकि सवाल के जवाब में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के पास ही जानकारी नहीं थी बाकी सब के द्वारा जानकारी दी गई और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह भविष्य में तैयारियों के साथ ही बैठक में शिरकत करें।।