राजधानी देहरादून के नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कुर्सी पर मानो कुछ अधिकारी गोंद से ही चिपक गए हैं।। जहां एक तरफ शासन ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉक्टर मनोज वर्मा को स्थानांतरित करते हुए तैनाती देने का आदेश किया है जिन्हें आज तक नगर निगम में चार्ज ही नहीं दिया गया है।। आलम यह है कि अधिकारी चार्ज लेने के लिए ही नगर निगम गए तो ऊंची पहुँच रखने वाले अधिकारी ने उन्हें चार्ज ही नही दिया। हालांकि अब स्वास्थ्य महानिदेशक इस पूरे मामले पर जल्द ही संशोधित लिस्ट जारी करते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा कर रही है।। सूत्रों की माने तो नगर निगम में लंबे समय से जमे डॉक्टर अभी भी सरकार के नज़दीकियों की परिक्रमा करते हुए कुर्सी बचाने की जुगत भिड़ा रहे हैं जबकि तबादले के बाद भी संबंधित अधिकारी को जॉइनिंग नहीं मिल पा रही है।। ऐसे में एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों को नसीहत दे रहे हैं कि तबादलो के बाद यदि ज्वाइन नहीं करते हैं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशक इस पर अलग ही राग अलाप रही है महानिदेशक के बयानों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार की परिक्रमा करने वाले अधिकारी को एक बार फिर नगर निगम की कुर्सी पर संशोधित लिस्ट में काबिज किया जा सकता है।।