Ias अधिकारी पंकज पांडे के पुत्र अर्णब पांडेय ने ICSE 12वीं में हासिल किए 99% अंक, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में हुआ चयन…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 30 अप्रैल — इस वर्ष ICSE बोर्ड परीक्षा में सेंट जोसेफ स्कूल के होनहार छात्र अर्णब पांडेय ने 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर न केवल अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य के लिए भी गर्व का क्षण पैदा किया है। अर्णब की इस शानदार उपलब्धि के साथ ही उनका चयन अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में भी हो गया है। अब वे उच्च शिक्षा के लिए विदेश रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

अर्णब पांडेय उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ ias अधिकारी पंकज पांडेय के पुत्र हैं। इससे पहले भी अर्णब ने 10वीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल किए थे। अपनी सफलता पर अर्णब ने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिवार के समर्थन और उनके निरंतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से पढ़ाई करते थे और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देते थे। समय प्रबंधन और अनुशासन को उन्होंने अपनी तैयारी का सबसे अहम हिस्सा बताया।

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

अर्णब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि जब भी वे किसी विषय में अटकते थे, परिवार उनका संबल बना और मानसिक रूप से हर कदम पर साथ रहा। वहीं उनके पिता पंकज पांडेय ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “एक मां-बाप के लिए यह सबसे बड़ा सुखद पल होता है। जो भी सपना अर्णब अपने भविष्य के लिए देख रहा है, उसमें पूरा परिवार उसका साथ देगा। अर्णब की यह उपलब्धि राज्य के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देने वाली है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...