नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा…

ख़बर शेयर करें

डोईवाला/रायपुर/सहसपुर/विकासनगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव 2024 के मद्देनजर, चुनावी गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए 22 जनवरी 2025 को समस्त सरकारी और अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी संस्थानों में मतदान केन्द्र के रूप में कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, निजी शिक्षण संस्थानों में भी पूर्व अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हर व्यक्ति की नब्ज जानने वाले डॉ.सयाना की खलने लगी कमी… दून मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था चरम पर…..

शिक्षक और कर्मचारी मतदान केन्द्रों पर तैनाती के दौरान विद्यालयों में बने रहेंगे। यदि किसी सरकारी विद्यालय में सभी शिक्षक और कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात हैं, तो उन विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थित कर्मचारी मतदान केन्द्र संचालन में सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हर व्यक्ति की नब्ज जानने वाले डॉ.सयाना की खलने लगी कमी… दून मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था चरम पर…..

इसके साथ ही, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान पार्टियों के सदस्यों को 22 और 23 जनवरी को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है। यह निर्णय क्षेत्रीय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत लिया गया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में कोई विघ्न न आए और सभी कार्य सुचारु रूप से चल सकें।