कोरोना की संभावित लहर के बीच सीटी स्कैन मशीन खरीदारी को लेकर विभाग के अधिकारी दिखा रहे खासी दिलचस्पी,चहेतों के लिए हो सकता है नियमो में संशोधन

ख़बर शेयर करें

देहरादून, सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों को तैयारियां तेज करने की नसीहत दे रही है, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीटी स्कैन मशीन की खरीदारी को लेकर मशगूल दिखाई दे रहे हैं।। आलम यह है कि सीटी स्कैन मशीन का टेंडर लगातार 3 बार कैंसिल किया जा चुका है पहले कंपनियों का ना आना और अब सूत्रों के अनुसार चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों में संशोधन किए जाने की तैयारी की जा रही है, दरअसल स्वास्थ्य विभाग में खरीदारी के मामले आये दिन विवादों से घिरे रहते हैं ऐसे में अब अलग अलग अस्पतालों में लगने वाली 3 सीटी स्कैन मशीनो को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है सूत्रों की माने तो इस बार मशीन खरीदारी को लेकर कई बड़े संशोधन किए जा सकते हैं आपको बता दें की वर्तमान में उत्तराखंड डिजास्टर प्रोग्राम के तहत सीएसआर के बजट से राज्य में तीन सीटी स्कैन मशीनों को स्थापित किया जाना है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग में तमाम कंपनियोन के प्रतिनिधि स्वास्थ्य महानिदेशालय में डेरा जमाए हुए हैं हालांकि अधिकारियों को अपनी परचेज पॉलिसी को देखते हुए निर्णय लेना है।। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि लगातार सीटी स्कैन मशीनों के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं लेकिन टेंडर में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां अभी भी नहीं पहुंच रही हैं जिसको लेकर विभाग गंभीरता के साथ टेंडर करवाने जा रहा है जिससे नियम व स्पेसिफिकेशन के हिसाब से मशीनें उपलब्ध हो सकें।।