उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय का गजब हाल, रिटायरमेंट तक भी भावी डीजी की मुख्यालय में तैनाती को लेकर वर्तमान डीजी रही मोन….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य महानिदेशालय के कारनामे खुद सिस्टम को कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी है दरअसल महानिदेशक के रिटायरमेंट से 6 माह पूर्व भावी स्वास्थ्य महानिदेशक को मुख्यालय में लाने का प्रावधान किया जाता है जिससे वह मुख्यालय की व्यवस्थाओं को नजदीक से देख सके व समझ सके ।। लेकिन वर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक की हीलाहवाली के चलते ही 1 जुलाई को डीजी हेल्थ बनने जा रही अधिकारी मुख्यालय की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी हैं।। अब इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहा जाए। स्वास्थ्य विभाग में महानिदेशक का पद सर्वोच्च पद है जिससे पूरे हेल्थ सिस्टम का संचालन होता है लेकिन मुख्यालय में मौजूद अधिकारी भावी अधिकारियों को लेकर नकारात्मक तरीका अपनाते रहे जिसके चलते विभाग की चौतरफा किरकिरी भी हो रही है कि आखिरकार जब व्यवस्था इस प्रकार की बनी है तो फिर क्यों उसको नजरअंदाज किया गया।। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक केअघोषित सलाहकारो कबलियत का अंदाजा भी इसी से लगाया जा सकता है कि वह विभाग में किस प्रकार की सलाह देकर विभाग को बेहतर बनाने का काम कर रहे है। जबकि शासन ने डॉ0तारा आर्या को मुख्यालय लाने के लिए आदेश किए थे लेकिन स्वास्थ्य मुख्यालय ने उसका भी संज्ञान नहीं लिया।।