ख़ास ख़बर :- एमडीडीए से भी आगे निकला ये प्राधिकरण, किच्छा और खटीमा में बस अड्डों के लिए टेंडर की तैयारी में

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण जल्द किच्छा और खटीमा क्षेत्र में बस अड्डों का निर्माण करने जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से इन दोनों शहरों में बस अड्डा निर्माण के लिए प्राधिकरण अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया में जाने की तैयारी में है।
किच्छा एवं खटीमा में बस अड्डे के निर्माण हेतु उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण एवं उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा तैयार प्लान का आज शासन के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि इन दोनों के निर्माण के लिए कंसलटेंट का चयन भी कर लिया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री वंशीधर तिवारी ने बताया कि इन दोनों बस अड्डों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से निशुल्क भूमि प्राधिकरण को हस्तांतरित की गई है। बताया कि दोनों के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण एवं उत्तराखंड परिवहन निगम के संयुक्त प्रयासों से इन दोनों क्षेत्रों के जन-सामान्य को परिवहन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...