पथरियापीर जहरीली शराब कांड में आरोप पत्र जारी

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में सितम्बर 2019 में जहरीली शराब का सेवन करने से लगभग 5लोगो की मौत हो गई थी जिसमे सरकार के स्तर से कई अधिकारियों से जवाब तलब किया था तो कुछ पर सस्पेंड भी किया गया था। सूत्रों के अनुसार अब तत्कालीन आबकारी निरक्षक सुजात हसन को मामले में आरोप पत्र भी जारी किया गया है ।अभी फिलहाल सुजात हसन आबकारी मुख्यालय में तैनात है।