राज्य की तमाम सड़के हुई बन्द

ख़बर शेयर करें

दिनांक 21-08-2020 समय 0630 बजे राज्य के जनपदों से दी गई सूचना के अनुसार कुमाऊं परिक्षेत्र के जनपदों में बादल लगे हुए हैं तथा गढ़वाल परिक्षेत्र में बारिश हो रही है।
चार धाम मार्ग की स्थिति निम्नवत है:
बद्रीनाथ राजमार्ग टिहरी में तोता घाटी पर बन्द है।
तथा जनपद चमोली लामबगड़ मार्ग खुल गया है ।
केदारनाथ मार्ग रुद्रप्रयाग में जलेश्वर महादेव तथा सीतापुर पार्किंग पर बंद है।
यमुनोत्री मार्ग उत्तरकाशी में सिलाई बैंड पर बंद है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून, राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न — आठ प्रस्तावों पर लगी मुहर

पिथौरागढ़ में तवाघाट-पांग्ला तवाघाट-सोबला जौलजीबी-मुंसारी तथा घाट-पिथौरागढ़ मार्ग अवरुद्ध है।
अल्मोड़ा में भतरौजखान-रामनगर मार्ग अवरुद्ध है।

जनपद पौड़ी दुगड्डा- कोटद्वार मार्ग एनएच 119 दुर्गा मंदिर के पास मलबा आने के कारण अवरूध्द है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलाधिकारियों व सचिवों के विभाग बदले

जनपद चमोली -छिनका में मार्ग खुल गया है।

जनपद टिहरी -कोडियाला से 01 किलोमीटर आगे व्यासी में मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।