लोकसभा चुनाव के दौरान आईजी गढ़वाल की गाड़ी से हुई लूट के मामले में पुलिस मुख्यालय में संज्ञान लेते हुए मामले की विस्तृत जांच करते हुए कार्रवाई की बात कही थी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी मामला जस का तस ही पड़ा है फाइल पुलिस मुख्यालय से जनपद कार्यालय तक चक्कर काट रही है जिसके चलते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है अब डीआईजी अरुण मोहन जोशी के द्वारा इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए फाइल मैं मांगी गई समस्त सूचनाएं व जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है। अब पुलिस मुख्यालय जल्द ही इस पर कार्रवाई कर सकता है डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से कुछ बिंदुओं पर जांच अपेक्षित थी जिन्हें पूरा करने के बाद फाइल को अब पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।