अलर्ट…दून अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था पर ध्यान दें अधिकारी नही तो हो सकता रुड़की से बड़ा हादसा…

ख़बर शेयर करें

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून में लगातार मरीजों का लोड बढ़ता ही चला जा रहा है वही ऑक्सीजन की भी खपत 10 गुना बढ़ी है ऐसे में प्राया अस्पताल में 5 से 10 एलपीएम ऑक्सीजन लाइन में होती है लेकिन वर्तमान में महज 1 से 2 एलपीएम ही ऑक्सीजन लाइन में मरीजों तक मिल पा रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है शासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को उनकी तरफ भी नजरें इनायत करने की जरूरत है अधिकारियों हो रुड़की में हुए हादसे। सबक लेते हुए व्यवस्थाओ को बेहतर करने की जरूरत है यदि अभी भी सबक नही लिया गया तो रुड़की से बड़ा हादसा दून अस्पताल में भी दिखाई दे सकता है दून के प्राचार्य ने बताया कि लगातार मरीजों का लोड अस्पताल पर बढ़ रहा है वहीं ऑक्सीजन की खपत भी 10 गुना बढ़ी है ऐसे में लाइनों का लोड कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है जिससे किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े जबकि दून की मेन ऑक्सीजन लाइन में इस समय लोगों तक 1से 2 एलपीएम ऑक्सीजन ही पहुँच पा रही है।।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...