देहरादून,उत्तराखंड में भाजपा सरकार पहले दिन से ही अपने दृष्टि पत्र या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर काम करती हुई दिखाई देगी इस कड़ी में भाजपा संगठन अब सरकार में मंत्रियों से इस संदर्भ में ट्री बातचीत करने जा रहा है जिसके बाद उन वादों को पूरा करने को लेकर कार्य रूप तैयार किया जाएगा। उत्तराखंड में भाजपा को जिस तरह अप्रत्याशित विजय मिली है उससे पार्टी के नेता उत्साहित हैं, जीत बड़ी है लिहाजा लोगों की उम्मीदें भी भाजपा सरकार से बेहद ज्यादा है ऐसे में भाजपा संगठन ने इन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिए सरकार गठन के फौरन बाद भाजपा के दृष्टि पत्र को पूरा करने को लेकर काम शुरू कर दिया है। खबर यह है कि पार्टी संगठन सरकार के सभी मंत्रियों से इस संदर्भ में बात करेगा और विजन डॉक्यूमेंट में शामिल वादों से जुड़ी बातों को पूरा करने के लिए कार्ययोजना भी तैयार करेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इसके लिए संगठन अभी से तैयारी कर रहा है और पार्टी के मंत्रियों से मिलने की शुरुआत की जा रही है इसमें मंत्रियों से भी इन कामों को पूरा करने के लिए उनकी योजनाओं और विचार को जाना जाएगा जबकि मंत्रालय बढ़ने के बाद फौरन इस पर तेजी से काम करने की भी कोशिश की जाएगी।