पार्टी हाईकमान के न्योते के बाद बंसीधर भगत की मंत्री मंडल जगह पर संशय बरकार… कई नए चेहरे इस बार दिखेंगे मंत्री मंडल में

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब कर लिया है जिससे यह माना जा रहा है कि इस बार बंशीधर भगत को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है।। लिहाजा तमाम दिग्गजों का जमावड़ा फिलहाल दिल्ली में लगा हुआ है।। इसी कड़ी में बंशीधर भगत को भी दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के लिए बुलाया गया है आपको बता दें कि वर्तमान समय में भाजपा के तमाम नेता दिल्ली में जमे हुए हैं जो मुख्यमंत्री की कुर्सी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ऐसे में भगत के दिल्ली बुलाए जाने के अलग मायने निकाले जा रहे हैं ।। राजनीतिक जानकारों की माने तो उम्र के इस पड़ाव में बंशीधर भगत को मंत्रिमंडल में स्थान ना दिए जाने को लेकर भी बड़ा फैसला किया जा सकता है।।