जसपुर के जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत, परिजनों ने किया एनएच 74 जाम…

ख़बर शेयर करें

आज शाम जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर चार व्यक्ति सिविल ड्रेस में पहुंचकर फायरिंग की।। जो अपने आप को यूपी पुलिस से बता रहे थे मामूली कहासुनी के चलते उनके द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई , जिससे जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को गोली लग गई और गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई बरहाल आक्रोशित परिजनों ने nh-74 कुंडा चौराहे पर जाम लगा दिया है।। दरअसल आज शामको जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर 10 से 12 व्यक्ति सिविल ड्रेस में आये जो अपने आप को यूपी पुलिस से बताते रहे और मामूली कहासुनी के चलते फायरिंग शुरू कर दी।। जिसमें जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई ।। सूचना मिलते ही भाजपा के नेता भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जेस्ट प्रमुख के साथ हाईवे जाम के दौरान वहां मौजूद रहे।।