सीएम से मुलाकात कर राधा स्वामी सत्संग भवनों में आइसोलेशन सेंटर बनाने का पदाधिकारियों ने रखा प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें

  राधा स्वामी सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत से कैम्प कार्यालय में भेंट की। इस दौरान सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सत्संग व्यास के पदाधिकारीयों द्वारा आग्रह किया गया कि यदि सरकार को आइसोलेशन सेंटर बनाने हेतु भवन की आवश्यकता है तो राधा स्वामी सत्संग व्यास के भवनों को सरकार इस्तमाल कर सकती है। इस दौरान  सुनील तलवार,  अजय सिकरी समेत तमाम सेवादार मौजूद रहे ।