अपर आयुक्त एफडीए ने अंगदान दिवस पर दिलाई अधिकारियों कर्मचारियों को प्रतिज्ञा..

ख़बर शेयर करें

अंगदान दिवस पर एफडीए भवन में अंगदान प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।। जिसमें अपर आयुक्त ताजबर सिंह के द्वारा एफडीए के कर्मचारी एवं अधिकारियों को अंगदान प्रतिज्ञा दिलाई गई।। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कर्मचारी एवं अधिकारियों को अंगदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया है जिससे वह भविष्य में इस और आगे बढ़ सके और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकें।।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...