अंगदान दिवस पर एफडीए भवन में अंगदान प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।। जिसमें अपर आयुक्त ताजबर सिंह के द्वारा एफडीए के कर्मचारी एवं अधिकारियों को अंगदान प्रतिज्ञा दिलाई गई।। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कर्मचारी एवं अधिकारियों को अंगदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया है जिससे वह भविष्य में इस और आगे बढ़ सके और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकें।।