आम आदमी पार्टी ने की कार्यकारणी भंग

ख़बर शेयर करें

आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमे प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के इस निरंतर बढ़ते परिवार को एक नई पहचान व नई धार देने के लिए पार्टी ने राज्य में वर्तमान संगठन को पूर्णतः भंग कर दिया गया है। अब जिम्मेवारियों व कार्यभारों का परस्पर आवंटन होना है। कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संभवत है एक नए संगठन एक ढांचे की रूपरेखा भी प्रस्तावित है, पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि संगठन के अंदर पूर्ण समर्पण निष्ठा व कर्मठता से कार्य करने वाले सभी नए पुराने साथियों को इस सांगठनिक ढांचे के अंदर जिम्मेदारियां मिलें। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड में एक नई ऊर्जा व नयी वैचारिक, आध्यात्मिक शक्ति से भरपूर एक नया संगठन देखने को मिलेगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं, युवाओं, किसानों, मज़दूरों अल्पसंख्यको की उचित भागेदारी मिलेगी।