उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम हो गए हैं। बावजूद इसके उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने बड़ी राहत भी दी है। क्योंकि अब मार्केट खुले रखने के समय को 7:00 बजे से बढ़ाकर 9:00 बजे तक कर दिया है। इसके साथ ही मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए अब आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट की जरूरत को समाप्त कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे 27 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्य रूप से मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने वाले, प्रदेश के व्यक्ति को आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट दिखाने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। यही नहीं, अगर कोई व्यक्ति हवाई यात्रा के माध्यम से प्रदेश में आता है और वह दोनों डोज लगवा चुका है तो उसे भी नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त से छूट रहेगी। इसके अतिरिक्त अब बाजार सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुले जा सकेंगे।