क्षेत्र में हुई ऑक्सीजन की कमी से 5 लोगों की मौत के मामले में भले ही अधिकारी जांच का हवाला दे रहे हैं लेकिन सोमवार का मामला मंगलवार तक अधिकारियों के संज्ञान में ना पहुंचना कई सवालिया निशान भी खड़े करता है जिसको लेकर आज स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने सफाई देते हुए कहा कि राज्य में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन मैनेजमेंट की कमी होने के चलते ऑक्सीजन सही तरीके से अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रुड़की में हुई घटना की जिलाधिकारी के स्तर से जांच कराई जा रही है उस का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी