रायवाला स्थित उत्तर प्रदेश सेतु निगम के हॉट मिक्स प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। हाइवे चौड़ीकरण कार्य के लिए मैटीरियल की सप्लाई कर रहा एक डंपर सामग्री उतारते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे डंपर में आग लग गयी। दरअसल डंपर हाइड्रोलिक सिस्टम से ट्राली को ऊपर उठाकर सामग्री को प्लांट में डाल रहा था। तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। इसी दौरान ट्रक चालक डंपर से नीचे उतर कर हाइड्रोलिक के लॉक को खोल रहा था तभी उसे करंट का जोरदार झटका लगा। चालक को फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।