देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने की दिशा में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के नेतृत्व में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात मिली है। उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा 18 प्रोफेसर और 36 एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है।
इससे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में न केवल शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, बल्कि मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद नवचयनित डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में स्टाफ की कमी न हो और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद रिक्त चल रहे थे, जिससे शिक्षण कार्य पर प्रभाव पड़ रहा था। नियुक्तियों के इस नए दौर से विभाग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य सचिव ने चयन बोर्ड और पूरी टीम को भी बधाई देते हुए कहा कि पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया से चयन कर योग्य उम्मीदवारों को मौका देना राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इससे मेडिकल छात्रों को बेहतर शिक्षण मिलेगा और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।








