4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलनरत पुलिसकर्मियों के परिजनों के द्वारा आज राजधानी देहरादून में प्रदर्शन करते हुए सरकार को मैसेज देने का काम किया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे।। मामले का संज्ञान लेते हुए आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि पुलिसकर्मियों के परिजनों को कमेटी के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।। यदि वो सरकार के फैंसले से सहमत नहीं होते तो वह किसी भी प्रकार के आंदोलन के लिए स्वतंत्र हैं ।। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक समिति बनाई है समिति के निर्णय आने का अभी उन्हें इंतजार करना चाहिए।।
