स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की आज प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 48 हजार 300 के पार पहुँचा गया है। जिसके चलते सरकार स्थिति को नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास चल रहा है। साथ ही ई-संजीवनी और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लगातार समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिसके माध्यम से 2000 हज़ार से अधिक समस्या निस्तारण अब तक किया जा चुका है। अमित नेगी ने बताया कि चुनौतिया लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए अस्पतालो में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, बढ़ाने का लगातार प्रयास चल रहा है। हालांकि राज्य में 1 लाख 22 हजार कोविड शील्ड वैक्सीन उपलब्ध है। लेकिन 18 से 45 आयु वर्ग वाले लोगो को इज वेक्सीन मई के पहले सप्ताह से लगनी शुरू होगी