कोरोना के सेकेंड वेब से संघर्ष कर रहे उत्तराखंड को और मदद मिली है। इस कड़ी में पोलैंड के राजदूत एडम बुरकवस्की (Adam burakowski) , पोलिश मेडिकल मिशन (polish medical mission) एवं पोलैंड में निवास करने वाले हमारे भारतीय साथियों ने हाथ बढ़ाये हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड को 18 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मिले हैं। करणपुर मंडल कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इन्हें अल्मोड़ा एवं टिहरी जिलों में भेजा जा रहा है। उन्हहोंने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आभार व्यक्त किया है। इस मुहिम में मनु सिंह, मरतुस्का , कसिया द्रोबनेर, सर्व धर्म संवाद से शैलेश कुमार तिवारी ने भूमिका निभाई है। वहीं अल्मोड़ा के ARTO हरेंद्र कुमार शर्मा, टिहरी गढ़वाल के e- district project manager, पट्टाभी चिन्नास्वामी, पोलिश एम्बेसी से ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर गंतव्यों तक पहुंचाएंगे.
