देहरादून,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 15 लोगों के घायल एवं हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
एडीजी लॉयन आर्डर वी मरूगेशन का बयान
कल रात पीपलकोटी में एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई थी मौत
सुबह पंचनामा भरने के वक्त फिर करंट लगने से हुआ हादसा
पीपलकोटी में तैनात चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत और 3 होमगार्ड का भी निधन
15 लोगों की अब तक मौत की सूचना 7 लोग घायल
दो घायलों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा हायर सेंटर के लिए एअरलिफ्ट