आज हुई कोरोना से 13 की मौत,844 मिले पॉजिटिव

ख़बर शेयर करें

देहरादून,उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ।।

आज राज्य में 844 कोरोना के नये मामले ।।

उत्तराखंड में 13 की मौत हुई, राज्य में 16599 कोरोना के एक्टिव केस ।।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले

आज 4909 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज।।

उत्तराखंड में 8079 कोविड- की रिपोर्ट है पेंडिंग अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर 61 चमोली 45, चंपावत 15, देहरादून 204,हरिद्धार 149, नैनीताल 52, पौड़ी 28, पिथौरागढ़ 9, रुद्रप्रयाग 84, टिहरी 35, उधमसिंह नगर 53 उत्तरकाशी 7