स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर कर्मचारियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद महानिदेशालय में हड़कंप मचा हुआ है पहले ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि आज तीन और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात कर्मचारी लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। कोरोना पॉजिटिव साथियों से अन्य कर्मचारी भी दहशत में है वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक भी कोरोना के लेकर सतर्क दिखाई दे रही हैं उन्होंने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगाई है जिससे कोरोना संक्रमण कर्मचारियों में ना फैले।