शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री से जुड़ सकेंगे शिक्षक

ख़बर शेयर करें

दिनांक 05 सितम्बर 2020 पूर्वाह्न 11 बजे से विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय शिक्षक दिवस’ के मोके पर CLOUD ZOOM APP के माध्यम से प्रदेश के समस्त शिक्षकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री अपने फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगे। शिक्षकों के लिए मंत्रालय की ओर से लिंक जारी किया गया है जिसके माध्यम से तमाम शिक्षक उनसे जुड़ सकेंगे

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात...

लिंक:

Meeting ID : 641 154 7069
Passcode : 592020

13 thoughts on “शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री से जुड़ सकेंगे शिक्षक

  1. शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री जी से जुड़ कर उनके संबाद सुना हमारे लिए क्षण होगागोरवशाली

  2. माननीय शिक्षा मंत्री महोदय सादर प्रणाम। शिक्षा के लिए आपने बच्चो, शिक्षक एवं शिक्षिका कर्मचारियों के हितार्थ हमेशा अग्रणी रहकर मार्गदर्शन किया। उत्तराखंड के आप पहले ऐसे शिक्षा मंत्री जी हैं जिन्होंने बिना नफा नुकसान के उचित निर्णय लिये हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपका प्रशंसक हूँ, शिक्षा मंत्री बनने से पहले से ही। कयोंकि आप जिस साफगोई, बेबाकी,स्पष्टवादिता से सही को सही और गलत को गलत बोलतें हैं, बहुत तारीफे काबिल है।महोदय ONGC हाल में 2019 इन्जीनियर डे पर माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री जी/ राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री जी के साथ-साथ आपसे मिलने का सौभाग्य मुझे मिला,आप हमारे संरक्षक और अभिभावक हैं विभाग के नाते, परंतु मेरे लिए हमेशा बड़े भाई साहब रहेंगे । मैं विद्या भारती योजना में लगभग 10 साल शिक्षण कार्य कर चुका हूँ। महोदय मंत्री पद के दायित्व के साथ-साथ अपने स्वास्थय एवं अगली रणनीति पर भी मंथन करेंगे तो हमेशा आपका आशीर्वाद मिलता रहेगा,एक कुशल राजनैतिक नेता के रूप में, बड़े भाई साहब के नाते तो मिलेगा ही । शुभकामनाओं के साथ,आपको भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ,कोटिशः प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  3. माननीय शिक्षा मंत्री जी को शिक्षक दिवस और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्लीराधाकृष्णन के जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाई l

  4. धन्यवाद महोदय आपके आशीवाद के इच्छचुक ।

  5. महान शिक्षाविद भारत रत्न सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर प्रदेश के समस्त शिक्षक साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं माननीय शिक्षा मंत्री जी की यह पहल स्वागत योग्य है कि शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं परंतु 1000 लोगों की क्षमता के कारण हम तो जुड़ नहीं पा रहे हैं इस अवसर पर मेरा माननीय मंत्री जी से निवेदन है कि शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के समस्त पद भरे जाएं,गरीब एवं प्रतिभावान छात्रों की शिक्षा का खर्च सरकार बहन करें मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के इच्छुक गरीब छात्र असहाय बन गए हैं उनकी प्रतिभा का देश समाज को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके विपरीत धनाढ्य लोग कम बुद्धिमान बच्चों को भी डॉक्टर और इंजीनियर बना दे रहे हैं जिससे देश की उन्नति में बाधा उत्पन्न हो रही है मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रतिभा को ही महत्व दिया जाना चाहिए न कि सम्पन्नता को।धन के बल पर प्रतिभा को नहीं दबाया जाना चाहिए । शिक्षा में सुधार हेतु संकल्प वान हमारे माननीय शिक्षा मंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद ।

  6. संतोष कुमार पंत रा इ का टोटानौला पिथौरागढ़। says:

    माननीय शिक्षा मंत्री जी को प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सदृढ़ करने हेतु निरंतर किए जा रहे प्रयासों के लिए कोटि कोटि धन्यवाद।
    शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान व मनोबल को बढ़ाने के लिए शिक्षकों से जुड़ने व संवाद करने का आपका निर्णय अत्यधिक सराहनीय है। पुनः आपका हार्दिक आभार और शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

  7. माननीय शिक्षा मंत्री को प्रणाम, एवम शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाय । शिक्षा के क्षेत्र में माननीय मंत्री जी का कार्य अतयन्त सराहनीय है। आपके द्वारा किये कार्यो से शिक्षकों को निरन्तर ऊर्जा प्राप्त होती है। आर के त्रिपाठी, रा0इ0का0 जाजल टिहरी गढ़वाल।

Comments are closed.