शिक्षकों के नियम विरुद्ध प्रमोशन के मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी सख्त लहजे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि हरिद्वार में शिक्षकों के नियम विरुद्ध प्रमोशन के मामले में शिक्षा निदेशालय से शिकायत की गई थी इसके बाद इस मामले में 3 सदस्य कमेटी का गठन भी किया गया है। शिक्षा विभाग में नियमों के विरुद्ध प्रमोशन के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है और अब इस मामले में 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है साथ ही कमेटी को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट निदेशालय को सौंपने के भी निर्देश दिए गए हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य में कुल 179 शिक्षकों के प्रमोशन में वरिष्ठता को दरकिनार कर जूनियर शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया, जिससे वरिष्ठ शिक्षक इस प्रमोशन के लाभ से वंचित रह गए, साथ ही सुगम दुर्गम के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। वैसे तो इस मामले में पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही हुई है। लेकिन अब जांच कमेटी के गठन के जरिए पूरी स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में जहां जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अब इसमें सख्ती जताते हुए अधिकारियों को मामले में गंभीरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।