जिला प्रशासन ने कोरोना की जांच को लेकर लगाया केम्प

ख़बर शेयर करें

राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए अब प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है देहरादून स्थित कचहरी परिसर में आज कोरोना की जांच कैंप लगाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों अधिवक्ताओं व कचहरी में मौजूद लोगों ने अपनी कोरोना की जांच कराई । प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ ही जगह-जगह कैंप लगाकर जांच भी करवा रहा है एडीएम वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि तहसील स्तर पर केम्प लगाए जा रहे है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी कोरोना की जांच करा सके।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..