कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों के उपचार में अब उत्तराखंड पुलिस बढ़ चढ़ कर आगे आयी है। और संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्लाज्मा देने जा रही है।दरअसल, राज्य में कोरोना महामारी की चपेट में करीब 240 पुलिस जवान संक्रमित हुए थे। जिसमे 132 पुलिस जवान स्वास्थ्य हैं और करीब 82 पुलिस जवान वापस ड्यूटी पर आ गए हैं।स्वास्थ्य हुए जवानों ने अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए अपना प्लाज्मा देने की बात रखी है।माना जा रहा है कि कोरोना से स्वास्थ्य हुए लोगों का प्लाज्मा संक्रमित हुए व्यक्तियों के लिए इन जीवनदायिनी का काम कर रहा है जिसको देखते हुए अब पुलिस के जवानों ने अपना प्लाज्मा देने की बात कही है।