आबकारी विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया कब होगी पूरी

ख़बर शेयर करें

प्रमुख सचिव आबकारी के निर्देशों के बावजूद भी विभाग में प्रमोशन लंबित पड़े है विभाग के अधिकारी ही हैं जो प्रमोशन फाइलों पर कुंडली मारे बैठे हैं जिसके चलते अब प्रमोशन के इंतजार में बैठे कर्मचारियो का मनोबल भी टूट रहा है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर कर्मचारियों को आज तक भी प्रमोशन का इंतजार करना पड़ रहा है। वही अब विभाग के अधिकारी तमाम कर्मचारियों के प्रमोशन पर कुंडली मारे बैठे हैं जिससे कर्मचारी भी खफा हैं दूसरे विभागों में एक के बाद एक प्रमोशन लिस्ट जारी हो रही है जिसको लेकर खुद शासन भी आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से खफा हैं पिछले दिनों प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन ने भी मामले संज्ञान लिया था ऐसे में जल्द ही प्रोमशन लिस्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागने को ही तैयार नहीं है विभाग में प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारी अब शासन की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं शायद शासन उनकी पीड़ा को समझते हुए उनके प्रमोशन लिस्ट जारी करवाने में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर सकें। शासन स्तर से लगातार विभागों को प्रमोशन लिस्ट जारी करने के निर्देश जारी हो रहे है जिसके बाद कई विभाग में प्रमोशन लिस्ट जारी भी की गई है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों पर शासन द्वारा जारी आदेशो का भी कोई असर नही हो रहा है।