मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में किसने कराए अटैचमेंट..? मंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव ने पत्र लिख कर किया ब्योरा तलब…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में अटैचमेंट का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है जी हां धन सिंह रावत के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव आर एस देव ने पत्र लिखकर तमाम विभागों से जानकारी मांगी है कि विभागों में कितने अटैचमेंट है व अटैचमेंट किन के आदेशों के आधार पर किए गए हैं सोशल मीडिया पर वायरल यह पत्र खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के पास सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उच्च शिक्षा , माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा , संस्कृत शिक्षा, के साथ ही अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण मंत्रालय भी है अब मंत्री के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव आर एस देव ने सभी विभाग अध्यक्षों से 5:00 बजे तक मंत्रालय की ई-मेल पर सूची तलब की है जिससे पता चल सके कि कितने अटैचमेंट किसके द्वारा करवाए गए हैं दरअसल विभागों में अटैचमेंट का खेल लंबे समय से चला रहा है अब विभाग के स्तर पर किस-किस के द्वारा अटैचमेंट कराए गए हैं इस पर मंत्रालय की पहली नजर है।।