कड़क स्वास्थ्य मंत्री की अधिकारियों को दो टूक नसीहत जल्द जांच पूरी कर मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपे…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में जे सी पांडे की नियुक्ति का मामला जहां राजनीतिक का मुद्दा बनता जा रहा है तो वहीं मामले से अनभिज्ञ स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपने के निर्देश दिए हैं।। दरअसल पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग में आईईसी के पद से रिटायर हुए जे सी पांडे को पुनः नियुक्ति दिए जाने का मामला तूल पकड़ता गया जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए ।। अब स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह मामला पूर्व में उनके संज्ञान में नहीं था उनके संज्ञान में हाल ही में मामला आया है जिसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को जांच के आदेश दे दिए हैं डीजी जल्द ही जांच प्रेषित करेंगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।