बिना फोरेंसिक जांच के रात के अंधेरे में रिसोर्ट को ध्वस्त करने का मतलब दाल में काला- ज्योति रौतेला

ख़बर शेयर करें

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पौडी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक में गंगाभोगपुर स्थित रिसाॅर्ट में युवती के साथ घटी घटना को मानवता के लिए शर्मसार करने वाली तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना बताया है।
उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। चीला बैराज गंगाभोगपुर स्थित भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होनें कहा स्थानीय पुलिस द्वारा 19 सितम्बर, 2022 को लापता हुई युवती की चार दिन तक भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करना राज्य में महिला सुरक्षा के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर ब्लाक में गंगाभोगपुर स्थित रिसाॅर्ट में घटित हुई इस शर्मनाक घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
भाजपा शासन में राज्य की जनता विषेशकर महिलाओं में भय का वातावरण बना हुआ है। आज राज्य की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से अछूते उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय जनपदों में भी लगातार ऐसे जघन्य अपराधों में वृद्धि हुई है।
भाजपा सरकार के बेटी पढाओ-बेटी बचाओ की कलई खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो चुकी है तथा समाज में भय का वातावरण व्याप्त है। उन्होंने राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन से गंगा भोगपुर में हुई इस जघन्य अपराध की घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफतार कर कडी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।