देहरादून, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का हिस्सा तोड़े जाने का को लेकर मुहूर्त निकाला जा रहा है जिससे नियम विरुद्ध बनी बिल्डिंग का धवस्तीकरण करने के बाद नए सिरे से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो सके ।।शासन की ओर से निर्गत आदेश के बाद अब 25 सितंबर तक बिल्डिंग ध्वस्त करने का टेंडर खुलना है जिसके बाद बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का काम शुरू होगा।। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण को जांचों के बाद गलत पाया गया था जिसके बाद बिल्डिंग के धवस्तीकर के आदेश जारी किए गए थे। अब कार्यदाही संस्था से पैसा वसूलने और ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।।
