देहरादून,उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारी ऊंची पहुंच और रसूख के चलते इतने बेलगाम हो चुके हैं शासन तबादला आदेश जारी कर देता है और महीनों तक उसका अनुपालन ही नहीं होता।। अब खुद सचिव आबकारी हरी चंद सेमवाल इस पूरे मामले पर गंभीर दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं वह जॉइन नहीं करते हैं तो उनसे स्पष्टीकरण के साथ ही एक तरफा रिलीव भी कर दिया जाएगा।। उन्होंने कहा कि भविष्य में तबादलों के बाद यदि कोई भी अधिकारी ज्वाइन नहीं करता तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं जब तबादला आदेश जारी होने के अधिकारियों ने ज्वाइन नहीं किया , इससे पहले भी कई बार इस तरीके के मामले सामने आ चुके हैं जिससे सिस्टम की जमकर फजीहत भी हुई।। कुछ रसूखदार अधिकारी एक ही स्थान पर जमे रहने में कामयाब साबित हुए तो कुछ बिन पहुंच के तबादला स्थल जाने को मजबूर हुए।। अब सचिव आबकारी भी तबादलों को लेकर सख्त दिखाई दे रहे है।।