स्वास्थ्य मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों को किया कायाकल्प सम्मान से सम्मानित….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों को आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा सम्मानित किया गया दरअसल हर साल की भांति इस बार भी सरकार द्वारा आयोजित कायाकल्प सम्मान के तहत रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा के साथ ही बीडी पांडे नैनीताल अस्पताल को भी सम्मानित किया गया ।। इस बार सम्मान राशि के रूप में जिला अस्पतालों को 25–25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई जिससे अस्पतालों का कायाकल्प और भी बेहतर तरीके से हो सके।।। इसके साथ ही पौड़ी, नैनीताल समेत अन्य जनपदों के सीएमओ को भी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा सम्मानित किया गया।। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए इस तरीके के पुरस्कार सरकार के द्वारा दिए जाते हैं जिससे कर्मचारियों का उत्साह वर्धन हो और वह अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए और भी बेहतर तरीके से काम कर सके ।।