देहरादून,प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से
लगातार बारिश का कहर जारी है मैदाने से लेकर पहाड़ो तक स्थिति बेहद खराब है एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में वॉटर लॉगिंग की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ रही है तो वही परिवार क्षेत्र में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाओं ने जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है मौसम विभाग ने अगले 48 घंटा तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है एहतियातन प्रशासन की सभी टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पल-पल की खबर पर नजर बनाए हुए हैं जबकि अगले दो दिनों तक प्रदेश में सभी प्रशासनिक टीमों को अलग कर दिया गया है।उत्तराखंड में पिछले 1 हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही जबकि अगले 48 घंटे तक मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी सभी टीमों को अलर्ट किया है जबकि एसडीआरएफ एनडीआरएफ आइटीबीपी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ऐतिहातन सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों छुट्टी घोषित कर दी गई है_ प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदाने से लेकर पहाड़ो तक लोग परेशान हैं पिछले 24 घंटे में बारिश के दौरान उत्तराखंड में छह लोगों की मौत की खबर है जबकि प्रदेश में अभी भी रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है वही चार धाम यात्रा में बार-बार पहाड़ी से सड़कों पर मलबा आने से यात्रा भी अवरुद्ध हो रही है अब तक प्रदेश में 200 से ज्यादा नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बंद है जिन्हें खोलने का काम लगातार युद्ध स्तर पर जारी है_ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बारिश के दौरान पल-पल की खबर पर खुद नजर बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आपदा नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है जबकि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तत्काल मदद भेजने और आपदा में लगाई गई सभी टीमों में आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं।मौसम विभाग के निर्देशक बिक्रम सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होने आगे कहा कि 11 तारीक को ज्यादा बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं। उन्होने कहा कि जो लोग संवेदनशील इलाकों में रह रहे हैं वो सावधान रहें और उसके साथ ही 11 को पहाड की यात्रा करने से बचें। उन्होने लोगों से अपील करते हुए बताया कि प्रशासन के निर्देशों का जरूर पालन करें।
