देहरादून आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही की शिकायतें लगातार सरकार के स्तर तक पहुंच रही थी जिसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ कार्यालय देहरादून का औचक निरीक्षण किया इसमें 10:30 बजे तक भी ना पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएम ने एक बड़ा मैसेज देने का काम किया ।। सीएम ने आर टी ओ दिनेश पठोई समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में नहीं थे जिसके चलते सीएम ने कई अधिकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए ।। जबकि ऑडियो दिनेश फोटो ही को सस्पेंड कर दिया गया।। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को 80% कर्मचारी नदारद मिले जिसके बाद मुख्यमंत्री का पारा और चढ़ गया।।