फिर चला राजीव चौहान का चाबुक,देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दुकानें पकड़ी गईं रंगे हाथ…

ख़बर शेयर करें

देहरादून: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। सहायक आबकारी आयुक्त राजीव चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने जनपद देहरादून में छापेमारी करते हुए दो दुकानों को रंगे हाथ ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ा।

पहली कार्रवाई रिस्पना पुल स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर की गई, जहां निर्धारित मूल्य से ₹5 अधिक वसूलते हुए विक्रेता पकड़ा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई शास्त्री नगर स्थित देशी मदिरा की दुकान पर हुई, जहां भी ₹5 ओवर रेटिंग कर ग्राहकों से वसूली की जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

सरकार ने इस बार आबकारी नीति में सख्त प्रावधान करते हुए ओवर रेटिंग की शिकायत प्रमाणित होने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई निर्धारित की है। यही नहीं, ऐसे मामलों में संबंधित विक्रेताओं पर जुर्माना और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान....

सहायक आबकारी आयुक्त राजीव चौहान ने बताया कि ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि किसी दुकान पर ओवर रेटिंग की जा रही हो तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि कठोर कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

सरकार की इस सख्ती से शराब ओवर रेटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है और दुकानदारों को स्पष्ट संकेत मिल गया है कि नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ सकती है।