झूठे शपथ पत्र दाखिल करने वालो पर कार्रवाई से बच रहे अधिकारी… दवा टेंडर माफियाओं का स्वास्थ्य महानिदेशालय में मक्कड़ जाल,

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में दवा टेंडर माफिया इस कदर हावी है कि वह झूठे शपथ पत्रों के माध्यम से सरकार के पैसों को चूना लगाने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई के बजाय दवाओं की कमी का रोना रोकर इन्हें फिर भी लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं, आलम यह है कि चंद अधिकारियों की मौन सहमति के चलते यह नियम विरुद्ध दवाओं की सप्लाई लंबे समय से करते आ रहे हैं जिसका खुलासा अब हुआ तो अधिकारी बगले झांकने भी दिखाई दे रहे हैं, एक के बाद एक तर्क देकर दवा टेंडर माफियाओं को बचाने की पूरी जुगत भिड़ाई जा रही है जिससे साफ पता चलता है कि दाल में बहुत कुछ काला है यदि यह मामला खुलता है तो कई पूर्व अधिकारियों पर भी इसकी गाज गिर सकती है।। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने एक बार फिर इस मामले पर तर्क देते हुए कहा कि राज्य में दवाओं की उपलब्धता को देखते हुए काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दवा खरीद के नियमों में पारदर्शिता हो इस बात को भी प्राथमिकता के साथ देखा जाएगा । आपको बता दें कि विभाग में इन दिनों हो रही दवा खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया के दौरान तमाम कंपनियों के द्वारा जूठे शपथ पत्र दाखिल किए गए हैं जिन से जवाब तलब किया गया लेकिन अब कंपनियों के तर्क के अनुसार अधिकारी उस पर लीपापोती भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।।