देहरादून, हल्द्वानी वासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भी राज्य के अन्य अस्पतालों के भांति ही मुफ्त दवाओं की सुविधा मिलने लगेगी।। अभी तक अस्पताल में इस प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिलती थी। जिसके चलते लोगों को बाहर से दवाएं लेने को मजबूर होना पड़ता था।। अब चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द इस व्यवस्था को लागू करने के आदेश दिए हैं उन्होंने बताया कि इस सप्ताह से लोगों को मुफ्त दवाओं का लाभ हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भी मिलने लगेगा।।