क्या दून अस्पताल में कर्मचारी ना होने के चलते नही हो रही कोरोना की जांच या वजह कुछ और ही है…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले

लेकिन कोरोना की जांच करने में हो रहे अधिकारी नाकाम साबित

महज एक टेक्नीशियन के भरोसे हो रही राज्य के सबसे बड़े दून अस्पताल में कोरोना जांच

कोरोना की रफ्तार को कैसे रोकेगा राज्य का स्वास्थ्य महकमा

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले

कर्मचारी ना होने के चलते नही हो रही एंटीजन जांच , पूरे दिन में आरटीपीसीआर जांच भी महज 2 घंटे ही हो रही है ऐसे में अब सवाल उठाना भी लाजमी है कि कोरोना की रफ्तार हल्की हुई है या राज्य में टेस्टिंग ना होने के चलते यह कम दिखाई दे रही है कुल मिलाकर सूबे का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर सवालों से घिरता हुआ दिखाई दे रहा है।। हालांकि दून के प्राचार्य ने कहा कि अस्पताल में एंटीजन जांच नहीं कराई जाती है ट्रू नेट के माध्यम से मरीजों की जांच की जाती है वही rt-pcr की जांच को लेकर पर्याप्त व्यवस्था है यदि इस तरीके कोई लापरवाही करता हुआ पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।