उत्तराखंड पुलिस में एकरूपता लाने के दृष्टिगत डीजीपी का बड़ा फैंसला, अब सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी भी लगा सकेंगे राज्य पुलिस का मोनोग्राम

ख़बर शेयर करें

पहले दरोगा स्तर से ऊपर के अधिकारी ही लगा सकते थे पुलिस का मोनोग्राम उत्तराखण्ड पुलिस के निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर उत्तराखण्ड पुलिस का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) धारण कर सकेंगे। श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि क्योंकि यह उत्तराखण्ड पुलिस का प्रतीक चिन्ह है, इसलिए इसे प्रत्येक पुलिसकर्मी लगा सकता है। इससे पुलिस बल में एकरूपता भी आएगी।