देहरादून पुलिस लाइन में अजब ग़ज़ब नज़ारा देखने को मिला जब कार्यक्रम में पहुंची अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बैठने के लिए कुर्सी नही मिली तो वह ज़मीन पर बिछे गद्दों में ही बैठ गई। अधिकारी ये नजारा देख कर सकपका गए और अनान फानन में कुर्सी की व्यवस्था की गई।। इस सबके बीच सुपर सीनियर अधिकारी राधा रतूड़ी की सादगी का हर कोई मुरीद हो गया।। ये सब उस समय देखने को मिला जब तमाम बड़े अफसर भी पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मोजूद थे।।