केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लिया हिस्सा…

ख़बर शेयर करें

देहरादून,
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव की तैयारियां, प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान एवं आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की जानकारी साझा की। उन्होंने समय-समय पर केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करने एवं राज्य सरकारों की मदद के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार जताया।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। डॉ0 रावत ने प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत सूबे में क्षय रोग उन्मूलन के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक टी0बी0 मुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य में बड़े स्तर पर टी0बी0 रोगियों की पहचान एवं उपचार के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में 15143 टी0बी0 मरीज हैं। जिनमें से 74 फीसदी टी0बी0 मरीजों ने रोग निदान हेतु सहयोग के लिये अपनी सहमति जताई है, जिसे शीघ्र ही शतप्रतिशत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टी0बी0 रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिये अतिरिक्त पोषण, जांच एवं उपचार में सहायता प्रदान करने के लिये सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कर नि-क्षय मित्रों की पहचान की जा रही है। जिसके लिये जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, उद्यमियों, सहकारी समितियों, पंचायतीराज विभाग, एनजीओ, विभिन्न संस्थानों एवं समाज के विशिष्ट लोगों का सहयोग लिया जायेगा। डॉ0 रावत ने बताया कि सूबे में आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जायेगा। इस महा महोत्सव में रक्तदान करने के लिये अब तक 50 हजार लोग पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर डॉ0 रावत ने बताया कि इस योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत अभी तक राज्य में 50 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 5.50 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया ने डॉ0 धन सिंह रावत के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें -  बसन्त विहार क्षेत्र में विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियो में हुई मृत्यु के मामले में मृतका के शव को निकाला गया कब्र से बाहर..

बैठक में प्रभारी संचव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ0 आर0 राजेश कुमार, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, डॉ0 पंकज सिंह, वित्त नियंत्रक खजान चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में निजाम बदलने के बाद भी नहीं हुआ व्यवस्थाओं में कोई परिवर्तन…चौपट व्यवस्था करा रही खूब फजीहत…